सिप्पा

सिप्पा के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

सिप्पा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धाक, युक्ति

सिप्पा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • influence
  • approach
  • device
  • chance

सिप्पा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • निशाने पर किया हुआ वार , लक्ष्य-वेध, निशाना
  • कार्य साधन का उपाय , डौल , युक्ति , तदबीर , टिप्पस , क्रि॰ प्र॰—लगना , —लगाता
  • डौल , सूत्रपात , प्रारंभिक कार्रवाई
  • रंग , प्रभाव , धाक , क्रि॰ प्र॰—जमना , —जमाना

सिप्पा से संबंधित मुहावरे

  • सिप्पा जमाना

    डौल खड़ा करना , किसी काम की नींव देना , किसी कार्य के अनुकूल परिस्थिति उत्पन्न करन�� , भूमिका बाँधना

  • सिप्पा भिड़ाना

    युक्ति या तदबीर करना, लोगों से मिलकर उन्हें कार्य साधन में सहायक बनाना, इधर-उधर कर कह-सुनकर कोशिश करना

  • सिप्पा लड़ना

    युक्ति सफल होना, इधर-उधर की कोशिश कामयाब होना

सिप्पा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • तिकड़म, सिलसिला

सिप्पा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ी सीपी

सिप्पा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ओसक झोंक

Noun

  • stream of dew.

सिप्पा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा