sir uThaanaa meaning in hindi

सिर उठाना

सिर उठाना के अर्थ :

सिर उठाना के हिंदी अर्थ

  • ज्वर आदि से कुछ फ़ुर्सत पाना

    उदाहरण
    . जब से बच्चा पड़ा है, तब से सिर नहीं उठाया है।

  • विरोध में खड़ा होना, शत्रुता के लिए सन्नद्ध होना, मुक़ाबिल के लिए तैयार होना

    उदाहरण
    . बाग़ियों ने फिर सिर उठाया।

  • ऊधम मचाना, दंगा-फ़साद करना, शरारत करना, उपद्रव करना
  • इतराना, अकड़ दिखाना, घमंड करना
  • सामने मुँह करना, बराबर ताकना, लज्जित न होना

    उदाहरण
    . ऊंची नीची सुनता रहा, पर सिर न उठाया।

  • प्रतिष्ठा के साथ खड़ा होना, इज़्ज़त के साथ लोगों से मिलना

    उदाहरण
    . जब तक भारतवासियों की यह दशा है, तब तक सभ्य जातियों के बीच वे कैसे सिर उठा सकते हैं? . मान के ऊँचे महल मे या जिसे, सिर उठाये जाति के बच्चे घुसे ।

सिर उठाना के अँग्रेज़ी अर्थ

  • to rise in revolt, to rebel

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा