सिर

सिर के अर्थ :

सिर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • माथा, स्वर, सर, मनुष्य अथवा अन्य जानवरों का गरदन के ऊपर का हिस्सा, खोपड़ी, कपाल, चोटी, आरम्भ

सिर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • head
  • top, apex
  • highest part or point

सिर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर के सबसे अगले या ऊपरी भाग का गोल तल जिसके भीतर मस्तिष्क रहता है , कपाल , खोपड़ी
  • शरीर का सबसे अगला या ऊपर का गोल या लंबोतरा अंग जिसमें आँख, कान, नाक और मुँह ये प्रधान अवयव होते हैं और जो गरदन के द्रारा धड़ से जुड़ा रहता है

    उदाहरण
    . उत्थि सिर नवइ सब्ब कइ ।

  • ऊपर की और , सिरा , चोटी
  • किनारा
  • किसी वस्तु का ऊपरी भाग
  • सरदार , प्रधान , जैसे, सिर से सिरवाहा
  • दिमाग , अक्ल
  • शुरूआत , प्रारंभ
  • पिपरामूल, पिप्पलीमूल
  • शरीर का वह भाग जिसके अंदर मस्तिष्क होता है

    उदाहरण
    . मोहन के सिर पर बाल नहीं हैं ।

  • शरीर में गर्दन से आगे या ऊपर का वह गोलाकार भाग जिसमें आँख, कान, नाक, मुँह, आदि अंग होते हैं, और जिसके अंदर मस्तिष्क रहता है

    उदाहरण
    . सिर में चोट लगने से आदमी की जान भी जा सकती है। . काली माँ के गले में मुंडों की माला सुशोभित है ।


अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • रहस्य, मर्म, भेद, राज

सिर से संबंधित मुहावरे

सिर के कन्नौजी अर्थ

सर

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मनुष्य व अन्य जीवों का गरदन के ऊपर का हिस्सा, खोपड़ी

सिर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धड़ के ऊपर का गोल भाग जिसमें मुँह, नाक, आँख, कान आदि होते हैं, कपाल, खोपड़ी

Noun, Masculine

  • head, skull, crown, top;summit.

सिर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मस्तक, शरीर का ऊपरी धड़,

सिर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • देखिए : 'शिर'

    उदाहरण
    . सिर सिखंड कटि पट जु पीरे।

सिर के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • गर्दन से ऊपर या आगे का भाग; शरीर का वह गोल अथवा लंबोतरा अंश जिसमें आँख, नाक, कान आदि होते हैं, ऊपर का भाग या छोर; पहाड़ की चोटी

सिर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • माथ; मूड़ी
  • शीर्ष
  • शिरा, नस

Noun

  • head, forehead
  • top
  • vein

सिर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मस्तक, माथा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा