सिरजना

सिरजना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सिरजना के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रचना, जन्म, सृष्टि

सिरजना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • सृजन करना, रचना, उत्पन्न करना, सृष्टि करना

    उदाहरण
    . जग सिरजत पालत संहरत पुनि क्यो बहुरि करचो।

  • संचय करना, हिफ़ाज़त से रखना

सिरजना के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (सृजन) किसी वस्तु का मूल ढाँचा सृजन का आरंभिक ढाँचा; वह ढाँचा जो मिट्टी आदि की मूर्ति बनाने के लिए खर, कमाची आदि का बनता है; जीवों के गर्भ में शरीर के विकसित होने का प्रारंभिक रूप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा