sisodiyaa meaning in braj
सिसोदिया के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- मेवाड़ के राजवंश का परिचायक विशेषण, राजपूतों का वंश विशेष , गहलौत राजपूतों की एक शाखा जिसकी प्रतिष्ठा क्षत्रिय कुलों में सर्वाधिक है और जिसकी प्राचीन राजधानी चित्तौड़ थी
सिसोदिया के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
गुहलौत राजपूतों की एक शाखा जिसकी प्रतिष्ठा क्षत्रिय कुलों में सबसे अधिक है और जिसकी प्राचीन राजधानी चित्तौड़ थी और आधुनिक राजधानी उदयपुर है
विशेष
. क्षत्रियों में चित्तौड़ या उदयपुर का घराना सूर्यवंशीय महाराज रामचंद्र की वंशपरंपरा में माना जाता है । इन क्षत्रियों का पहले गुजरात के वल्लभीपुर नामक स्थान में जाना कहा जाता है । वहाँ से बाप्पारावल ने आकर चित्तौड़ को तत्कालीन मोरी शासक से लेकर अपनी राजधानी बनायी । मुसलमानों के आने पर भी चित्तौड़ स्वतंत्र रहा और हिंदू शक्ति का प्रधान स्थान माना जाता था । चित्तौड़ में बड़े बड़े पराक्रमी राणा हो गए हैं । राणा समर सिंह, राणा कुंभा, राणा साँगा आदि मुसलमानों से बड़ी वीरता से लड़े थे । प्रसिद्ध वीर महारणा प्रताप किस प्रकार अकबर से अपनी स्वाधीनता के लिये लड़े, यह प्रसिद्ध ही है । सिसोद नामक स्थान में कुछ दिन बसने के कारण गुहिलौतों की यह शाखा सिसोदिया कहलाई ।
सिसोदिया के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सीसोद निवासी गुहलौत राजपूतों की विशेष शाखा
सिसोदिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा