सितारा

सितारा के अर्थ :

सितारा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • तारा

सितारा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a star, planet
  • fate
  • a popular screen or stage artist
  • small shining tablets of metal or mica which are studded on a sa:ri:, cap, shoe, etc

सितारा के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • तारा , नक्षत्र

    उदाहरण
    . मनौ सितारे भूमि नभ फिरि आवत फिरि जात ।

  • भाग्य , प्रारब्ध , नसीब
  • चाँदी या सोने के पत्तर की बनी हुई छोटी गोल बिंदी के आकार की टिकिया जो कामदार टीपी, जूते आदि में टाँकी जाती है या शोभा के लिये चेहरे पर चिपकाई जाती है , चमकी

    उदाहरण
    . नील सलमें सितारे या बादले ।

  • एक समतल आकृति जिसमें पाँच या उससे अधिक कोण होते हैं

    उदाहरण
    . सितारा विशेषकर प्रतीक के रूप में प्रयुक्त होता है ।

  • देखिए : 'सितारा पेशानी'
  • फिल्मों, टीवी शो, रेस्तराँ और होटलों के वर्गीकरण के लिए समीक्षक द्वारा उपयोग में लाया जाने वाला प्रतीक

    उदाहरण
    . होटलों के वर्गीकरण में प्रायः एक से पाँच सितारे काम में लाए जाते हैं ।

  • {ला-अ.} मनुष्य का भाग्य जो ग्रहों, नक्षत्रों से प्रभावित माना जाता है; तकदीर
  • आतिशबाज़ी
  • आसमान में दिखाई देने वाले स्थिर खगोलीय पिंड जो रात को चमकते नज़र आते हैं
  • अभिनय करने या स्वाँग दिखाने वाला पुरुष
  • वह निश्चित और अटल दैवी विधान जिसके अनुसार मनुष्य के सब कार्य पहले ही से नियत किये हुए माने जाते हैं और जिसका स्थान ललाट माना गया है
  • मनुष्य का भाग्य जो आकाश के ग्रहों और नक्षत्रों से प्रभावित माना जाता है। मुहा०-सितारा चमकना भाग्योदय होना। सितारा बुलन्द होना = सितारा चमकना। सितारा मिलमा ग्रह मैत्री मिलना। गणना बैठना। (फलित ज्योतिष)
  • रुपहले या सुनहले पत्तरों के छोटे गोलाकार टुकड़े जो कपड़ों आदि की शोभा के लिए टाँके जाते या गाल और माथे पर सौन्दर्य बढ़ाने के लिए चिपकाये जाते हैं। चमकीला। पुं० [हिं० सितार] सितार नामक ऐसा बाजा जो अपेक्षया अधिक बड़ा हो

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'सितार'

    उदाहरण
    . जलतरंग कानून अमृत कुंडली सुबीना । सारंगी रु रवाब सितारा महुवर कीना ।

  • एक तंतु वाद्य जिसमें कई सारे तार लगे होते हैं
  • साहित्य आदि में वह पुरुष जिसका चरित्र किसी काव्य, नाटक, आदि में मुख्य रूप से आया हो

सितारा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सितारा से संबंधित मुहावरे

सितारा के कन्नौजी अर्थ

  • एक वाद्ययंत्र विशेष

सितारा के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • तारा, दे. 'तरेगन', किस्मत; चाँदी, सोना अथवा चमकीले पत्तर की बिंदी जिसे शोभा के लिए साटा या टांका जाता है, चमकी, सलमा सितारा

सितारा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • धातु के बने हुए गोल चमकीले तारे जो प्रायः वस्त्रों पर टाँके जाते हैं या सजावट के सामान पर उपयोग में लाये जाते हैं।

अन्य भारतीय भाषाओं में सितारा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सितारा - ਸਿਤਾਰਾ

सतारा - ਸਤਾਰਾ

गुजराती अर्थ :

सितारो - સિતારો

ग्रह - ગ્રહ

भाग्य - ભાગ્ય

सिद्धांत - સિદ્ધાંત

उर्दू अर्थ :

सितारा - ستارہ

क़िस्मत - قسمت

कोंकणी अर्थ :

नखेत्र

नक्षत्र

नशीब

मत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा