sitaar meaning in english
सितार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a typical stringed Indian musical instrument
सितार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का प्रसिद्ध बाजा जिसमें सात तार होते हैं और जो लगे हुए तारों को उँगली से झनकारने से बजता है , बीन की तरह का, पर उससे छोटा एक प्रसिद्ध बाजा, जिसके तारों से राग-रागिनियाँ निकालते हैं, वीणा के आकार-प्रकार का वाद्य यंत्र जिसके तारों को अँगुलियों की सहायता से बजाया जाता है
विशेष
. यह काठ की दो ढाई हाथ लंबी और चार पाँच अंगुल चौड़ी पोली पटरी के एक छोर पर गोल कद्दू की तुंबी जड़कर बनाया जाता है । इसका ऊपर का भाग समतल और चिपटा होता है और नीचे का गोल । समतल भाग पर पर्दे बँधे रहते हैं जो सप्तक के स्वरों को व्यक्त करते हैं । इनके ऊपर तीन से लेकर सात तार लंबाई के बल में बँधे रहते हैं । इन तारों को कोण द्वारा झनकारने से यह बजता है ।
सितार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसितार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसितार के अवधी अर्थ
संज्ञा
- प्रसिद्ध बाजा
सितार के कन्नौजी अर्थ
सितारा
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक वाद्ययंत्र विशेष
सितार के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तन्तु से निर्मित एक वाद्य-यंत्र; वीणा की तरह का एक प्रसिद्ध वाद्ययंत्र
Noun, Masculine
- lyre; string musical instrument.
सितार के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक शास्त्रीय तार, वाद्य वीणा
सितार के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- तारबाला एक बाजा
Noun
- a stringed musical instrument.
सितार के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का तार वाद्य, बाजा।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा