siyaahaa meaning in english
सियाहा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- Letter of deeds
- the army attendance register of Mughal time
- the register or book in which the account of daily income expenditure is written, account book, journal, ledger
सियाहा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह पुस्तक जिसमें आय-व्यय आदि का हिसाब लिखा जाता है, आय व्यय की बही , रोजना- मचा , बही खाता
- सरकारी ख़ज़ाने का वह रजिस्टर जिसमें ज़मीन से प्राप्त मालगुज़ारी या लगान का हिसाब लिखा जाता है
- वह सूची जिसमें काश्तकारों से प्राप्त लगान दर्ज करते हैं
सियाहा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसियाहा से संबंधित मुहावरे
सियाहा के बुंदेली अर्थ
- आय-व्यय की बही
सियाहा के मगही अर्थ
सिआहा
संज्ञा
- आमद खर्च की बही, जमींदार की बही जिसमें मालगुजारी दर्ज करते थे; जमाबंदी रजिस्टर या रजिस्टर नम्बर दो
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा