स्खलित

स्खलित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्खलित के हिंदी अर्थ

विशेषण, प्रत्यय

  • गिरा हुआ , निकला हुआ , पतित , च्युत
  • फिसला हुआ , सरका हुआ

    उदाहरण
    . पर्वतों से स्खलित भू-खंड से यह पहाड़ी रास्ता बंद हो गया है।

  • लड़खड़ाया हुआ , विच- लित , अस्थिर
  • चूका हुआ, लक्ष्यच्युत

    उदाहरण
    . वे अपने को जितना भ्रांतिशील, स्खलितबुद्धि या सचूक समझते हैं ।

  • नशे में चूर , मदमत्त
  • हकला, हकलानेवाला
  • अपने स्थान, प्रतिज्ञा, सिद्धान्त आदि से हटा हुआ
  • घबड़ाया हुआ , व्याकुल , विक्षुब्ध
  • जो गिरा हुआ हो या जिसका व्यवहार अच्छा न हो
  • टपकनेवाला , चूनेवाला
  • रोका या हस्तक्षेप किया हुआ , वारित
  • बीता हुआ , व्यतीत
  • अपूर्ण , अधूरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूल, चूक, भ्रांति
  • धर्मयुद्ध के नियमों को छोड़कर, युद्ध में छल कपट या घात करना
  • लड़ख- ड़ाना, डगमगाना
  • सन्मार्ग से विचलन
  • दोष, पाप
  • झाँसा, कूट चाल
  • क्षरण, स्राव
  • विफलता
  • हानि, क्षति

स्खलित के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective, Suffix

  • lapsed, slippeḍ
  • discharged

स्खलित के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • गिरा हुआ, पतित , फिसला हुआ , लड़खड़ाया हुआ, विचलित
  • भूल-चूक , गलती; धर्मयुद्ध में विश्वासघात

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा