sleeper meaning in awadhi
सिलीपर के अवधी अर्थ
संज्ञा
- रेल का स्लीपर; पैर में पहननेका स्लिपर
सिलीपर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- slippers
- slippers
सिलीपर के हिंदी अर्थ
स्लीपर
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार की जूती जो एड़ी की ओर से खुली होती है , चट्टी
- लकड़ी का वह चौपहल लंबा टुकड़ा या धरन जो प्रायः रेल की पटरियों के नीचे बिछी रहती है
- रेल का वह डब्बा जिसमें अतिरिक्त शुल्क देने पर यात्रियों के शयन करने की व्यवस्था रहती है, रेलवे विभाग द्वारा उसका शायिका या शयनयान नामकरण किया गया है (आधुनिक)
- रबड़,प्लास्टिक आदि की बनी एक प्रकार की चप्पल
- रेलगाड़ी में यात्रियों के सोने के लिए आरक्षित डिब्बा; शयनयान
- पैरों में पहनने वाली चप्पल; एड़ी की तरफ़ से खुला जूता या जूती
- लकड़ी का चौकोर मोटा टुकड़ा, जैसे- रेल पटरी पर लकड़ी के स्लीपर
- एक प्रकार का हलका जूता जिसके पहनने पर पंजा ढका रहता है और एड़ी खुली रहती है, आराम पाई
- लकड़ी की बड़ी धरन
- एक प्रकार की जूती, जो एड़ी की ओर से खुली होती है
सिलीपर के कन्नौजी अर्थ
सलीपर
संज्ञा, पुल्लिंग
- स्लीपर, रेल की पटरियों के नीचे बिछाया जाने वाला लकड़ी या पत्थर का पटरा
स्लीपर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा