स्निग्ध

स्निग्ध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्निग्ध के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • affectionate
  • smooth, glossy
  • oily, greasy

स्निग्ध के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसमें स्नेह या तेल लगा हो, अथवा वर्तमान हो
  • जिसमें स्नेह या तेल हो; चिकना; चिपचिपा
  • सुंदर; सौम्य; मधुर
  • स्नेही, अनुरक्त
  • चिपचिपा, लसीला, लसदार
  • जिसमें स्नेह या प्रेम हो; स्नेहयुक्त; प्रेममय; प्यारा
  • तेल की तरह चिकनाहट लिए हुए
  • शीतल, ठंढक पहुँचानेवाला
  • जो खुरदुरा न हो
  • प्रकाशयुक्त, दीप्त, चमकीला
  • आर्द्र, गीला, तर
  • नेह या लाड़-दुलार करनेवाला या जिसमें स्नेह हो
  • तेल वाला या तेल संबंधी
  • शांत
  • कृपालु
  • मृदु, सौम्य ,
  • रुचिकर, मोहक
  • अविरल, सघन, सटा हुआ
  • स्थिर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की मूँग

स्निग्ध के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

स्निग्ध के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • चिकना ; दयावान , दयालु

स्निग्ध के मैथिली अर्थ

  • चिक्कन
  • स्नेहपूर्ण
  • glossy, greasy, smooth.
  • affectionate.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा