सोहाग

सोहाग के अर्थ :

सोहाग के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुहाग, सौभाग्य, अहिवात. 2. सुहाग का गीत

सोहाग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see सुहाग

सोहाग के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी, देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मझोले आकार का एक प्रकार का सदाबहार वृक्ष , विशेष—इस वृक्ष के पत्ते बहुत लंबे लंबे होते हैं , यह आसाम, बंगाल, दक्षिणी भारत और लंका में पाया जाता हैं , इसके बीजों से एक प्रकार का तेल निकलता है जो जलाया और ओषधि के रूप में काम में लाया जाता है , इसे हीरन हर्रा भी कहते हैं
  • 'सुहागा'
  • एक प्रकार का नमकीन पक्वान्न , दे॰ 'सुहाल'
  • दे॰ 'सुहाग'

    उदाहरण
    . तुम तो ऐसा धमकाते हो जैसे हम राजा साहब के हाथों बिक गए हों । रानी रूठेंगी, अपना सोहाग लेंगी । अपनी नौकरी ही न लेंगे, ले जायँ ।

  • एक प्रकार का मांगलिक गीत

    उदाहरण
    . गातव सबै सोहाग छबीली मिलि सब बृज की बाम ।

सोहाग के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सोहाग के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुहाग सौभाग्य

सोहाग के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सौभाग्यवती नारी का श्रृंगार, सोहाग लोकगीत

सोहाग के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • स्त्री के पति के जीवित रहने की अवस्था, अहिवात, सधवापन; विवाह के अवसर पर गाए जाने वाले मंगल गीत; सुहाग से संबंधित वस्तुएँ, यथा: सिंदूर, चूड़ी, मंगलसूत्र

सोहाग के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अहिबात, दाम्पत्य-सुख भोगबाक भाग्य (महिलाक हेतु)
  • विवाहक समय सौभाग्य-कामनासें कन्या देल गेल उपहार

Noun

  • bliss of happy wife-hood, coverture.
  • bridal gift.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा