सोहना

सोहना के अर्थ :

सोहना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सोनारक एक रेती
  • एक प्रकारक चुट्टा

Noun

  • a file of goldsmith
  • a kind of tongs

सोहना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अकर्मक क्रिया

  • शोभित होना, सुंदरता के साथ होना, सजना

    उदाहरण
    . नासिक कीर, कँवल मुख सोहा। पदमिनि रुप देखि जग मोहा। . रत्न जटित कंकन बाजूबँद नगन मुद्रिका सोहै। . सोहत ओढ़े पीत पट स्याम सलोने गात। . काक पच्छ सिर सोहत नीके।

  • अच्छा लगना, उपयुक्त होना, फबना, जैसे- (क) यह टोपी तुम्हारे सिर पर नहीं सोहती (ख) ऐसी बातें तुम्हें नहीं सोहती

    उदाहरण
    . यह पाप क्या हम लोगों को सोहता है। . ऐसी नीति तुम्हैं नहिं सोहत।


विशेषण

  • सोहन, सुहावना, शोभायुक्त

    उदाहरण
    . को है सरद ससि मुख रहे लसि चपल नैना सोहना।

  • सुंदर, मनोहर, जैसे- सोहनी लकड़ी, सोहना बगीचा

संस्कृत ; सकर्मक क्रिया

  • खेत में उगी घास निकालकर अलग करना, निराना

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कसेरों का एक नुकीला औजार जिससे वे घरिया या कुठाली में, साँचे में गली धातु गिराने के लिये, छेद करते हैं

सोहना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • शोभित होना, सजना, खेत में उगी हुई घास को काटकर अलग करना, निराना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा