sohar meaning in magahi
सोहर के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- घर में बच्चा होने की खुशी के अवसर पर स्त्रियों द्वारा गाया जाने वाला मांगलिक लोकगीत
सोहर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a typical song sung by women to celebrate the birth of a male child
सोहर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
घर में संतान होने पर गाया जाने वाला मंगल गीत; संतान जन्म पर मंगल गीत या बधाई गीत, एक प्रकार का मंगलगीत जो स्त्रियाँ घर में बच्चा पैदा होने पर गाती हैं, सोहला
उदाहरण
. रानि कौसिला ढोटा जायी रघुकुल कुमुद जुन्हैया । सोहर सोर मनोहर नोहर माचि रह्यौ चहुँ घैया । -
एक प्रकार का गीत जो मंगल अवसरों पर गाया जाता है या मंगल की कामना से गाया जाता है, मांगलिक गीत
उदाहरण
. कौसिल्यै सीतै करि आगे । चलीं अवघ मंदिर अनुरागे । सहसन संग सहचरी भावैं । महामनोहर सोहर गावैं ।
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सूतिकागृह, सौंड़, सौरी
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
नाव के भीतर की पाटन या फर्श
उदाहरण
. नाविक ने सोहर पर बैठने के लिए कुर्सियाँ लगा रखी है । - नाव का पाल खींचने की रस्सी
सोहर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसोहर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बच्चे के जन्म पर गाये जाने वाले गीत
सोहर के अवधी अर्थ
संज्ञा
- जन्मोत्सव पर गाया जानेवाला गीत
सोहर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जन्मोत्सव पर गाये जाने वाले गीत
सोहर के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- बच्चे के जन्म पर गाया जाने वाला लोक गीत
सोहर के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक तरह का गीत, जो पुत्र के जन्म पर गाया जाता है;
उदाहरण
. मेहरारू सोहर गावत रहली।
Noun, Masculine
- song top celebrate a birth.
सोहर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- जन्मोत्सव-गीत
Noun
- birth celebration song.
सोहर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा