सोझा

सोझा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सोझा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सीधा, सरल

    उदाहरण
    . दादू सोझा राम रस अभ्रित काया कूल। . है वहँ डोर सुरति कर सोझी गुरु के शब्द चढ़ि जइए हो।

  • ठीक सामने की ओर गया हुआ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुधि, शोध, स्मृति, स्मरण, याद

    उदाहरण
    . ईत ऊत की सोझो परे। कौन मर्म मेरा करि करि मरै।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुछ विशिष्ट प्रकार के पक्षियों के गले में लटकने वाली मांस की थैली या झालर
  • पक्षियों का घोंसला

सोझा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सोझा के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • सीधा ; खड़ा; सामने , सम्मुख

सोझा के भोजपुरी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • सामने;

    उदाहरण
    . बाकिर नजरी के सोझा मोर करेजा रह ना।

Adverb

  • in front.

सोझा के मगही अर्थ

विशेषण

  • (सम्मुख) सीधा, सरल, जो सीधे आगे की ओर गया हो; जो टेढ़ा या वक्र न हो; सामने का, प्रत्यक्ष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा