सोख़्ता

सोख़्ता के अर्थ :

सोख़्ता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a blotting paper
  • blotter

सोख़्ता के हिंदी अर्थ

सोख़ता

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्याही सोखने वाला एक खुरदुरा कागज

    उदाहरण
    . सोख्ता के रखते ही कागज पर की स्याही सूख गई ।

  • जला हुआ कोयला
  • एक प्रकार का मोटा खुरदुरा कागज जो स्याही सोख लेता है, स्याही सोख, स्याही चट, (अं॰ ब्लाटिंग पेपर)
  • बारुद से संपृक्त या रंजित वस्त्र जो शीघ्र जल उठता है
  • वो ईधन जो कोएला बन्ने से पहले बुझ गया हो, जली हुई सामाग्री की राख, कोएला, जली हुई रूई या पालता जिसपर चकमक पत्थर से आग झाड़ते हैं, एक मोटा और खुरदरा कागज़ जो स्याही आदि तरल पदार्थ सोखने के काम आता है, स्याही सोख, स्याही चूस, जला कर राख की हुई या चमकाई हुई औषधि, कबूतर का एक प्रकार अथवा उसका रंग,

विशेषण

  • जला हुआ
  • बहुत अधिक दुखी या सन्तप्त, पुं० स्याही सोखनेवाला एक प्रकार का मोटा खुरदरा कागज, स्याही चूस, स्याही-सोख (ब्लॉटिन्ग पेपर)
  • जला हुआ
  • विषादयुक्त, खिन्नमनस्क
  • प्यार करनेवाला, प्रेमी

सोख़्ता के कन्नौजी अर्थ

सोखता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्यही सोखने वाला कागज

सोख़्ता के मगही अर्थ

सोखता, सोख्ता

संज्ञा

  • रस या नमी को खींच लेने वाली वस्तु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा