सोळ

सोळ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - सोळा
  • देखिए - सोलह

सोळ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • सोलह की संख्या और उसका सूचक अंक

Noun, Adjective, Masculine

  • sixteen, 16.

सोळ के हिंदी अर्थ

सोल

विशेषण

  • शीतल, ठंडा
  • कसैला, खट्टा और तीता, चरपरा
  • देखिए : 'सोलह'

    उदाहरण
    . सुंदर सोल सिंगार सजि गई सरोवर पाल । चंद मुलक्यउ, जल हँस्यउ, जलहर कंपी पाल ।

  • जो किसी एक ही पर आश्रित हो अथवा बिना किसी की सहायता के स्वयं सब कुछ करता हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शीतलता, ठंढापन
  • कसैलापन, खट्टापन, तीतापन, चरपापन आदि
  • यूरोपीय संगीत का पंचम स्वर
  • स्वाद, जायका

सोळ के कन्नौजी अर्थ

सोल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जूते का निचला तल्ला

सोळ के मगही अर्थ

सोल

विशेषण

  • जो पूरी तरह चुकाया जा चुका हो, पूरी तरह वसूल (कर्ज बकाया आदि)

सोळ के मालवी अर्थ

सोल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जूते का तला।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा