somvallarii meaning in hindi

सोमवल्लरी

  • स्रोत - संस्कृत

सोमवल्लरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मांसल चिकनी पत्तियों वाला एक क्षुप जो औषध के रूप में प्रयुक्त होता है, ब्राह्मी

    उदाहरण
    . शुद्ध सोमवल्लरी हरिद्वार के आसपास गंगा के किनारे सर्वाधिक पाई जाती है।

  • एक वर्णवृत्त का नाम जिसके प्रत्येक चरण में रगण, जगण, रगण, जगण और रगण होते हैं तथा इसे 'चामर' और 'तूण' भी कहते हैं

    उदाहरण
    . रोज रोज राधिका सखीन संग आइकै। खेल रास कान्ह संग चित्त हर्ष लाइकै। बाँसुरी समान बोल सप्त ग्वाल गाइकै। कृष्णहीं रिझावहीं सु चामरै डुलाइकै।

  • सोमलता

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा