सोर

सोर के अर्थ :

सोर के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शोर, हल्ला, कोलाहल

    उदाहरण
    . सोर भयौ घोर चारो ओर नभ मंडल में आए घन, आए धन आयकै उघरिगे । २ . भएउ कोलाहल अवध अति सुनि नृप राउर सोर ।

  • ख्याति, प्रसिद्धि, नाम

    उदाहरण
    . तुस अनियारे दृगन को सुनियत जग में सोर ।

  • ऊँची आवाज़ में बोलने या चिल्लाने आदि से उत्पन्न अस्पष्ट आवाज
  • कई लोगों के एक साथ ऊँची आवाज़ में बोलने या चिल्लाने आदि से उत्पन्न भ्रांतिपूर्ण स्थिति

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की बड़ी मछली
  • वनस्पतियों आदि का जमीन के अंदर रहने वाला वह भाग जिसके द्वारा उन्हें जल और आहार मिलता है
  • जड़, मूल

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वक्र गति, टेढ़ी चाल

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'सौरी'

सोर से संबंधित मुहावरे

सोर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मूल, जड़

सोर के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • शोर

सोर के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शोर. 1. हल्ला, कोलाहल. 2. धूम, प्रसिद्धि, व्यापक चर्चा

सोर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शोर, कोलाहल, हल्ला-गुल्ला; तीखी व ऊंची आवाज, चीख |

  • ध्यान, लगन
  • उसका ध्यान पता नहीं कहां लगा हुआ है

Noun, Masculine

  • noise, loud voice; screech, scream, a loud cry.

  • meditation,attention.

सोर के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वृक्षों या पौधों की प्रमुख जड़ें

सोर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शबर, एक आदिवासी जाति का पुरूष

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बच्चे के जन्म के कारण तीन चार दिन तक परिवार में माना जाने वाला अशौच

सोर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • शोर , हल्लागुल्ला

    उदाहरण
    . चहुँ दिसि सूर सोर करि धामैं ।

  • टेढ़ी चाल ; शोहरत , प्रसिद्धि

स्त्रीलिंग

  • जच्चाखाना; सोहर

सोर के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जड़;

    उदाहरण
    . एकर सोर पाताल में बा।

Noun, Masculine

  • root.

सोर के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • पेड़-पौधे की जड़, मूल, सोरी; मूल-स्थान, उद्गम स्थान
  • हल्ला, जोर की आवाज; प्रसिद्धि, नामवरी

सोर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • आह्वान, पुकार
  • घोल, हल्ला

Noun

  • call, shout.
  • cry, noise,rumour.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा