sorahiyaa meaning in hindi
सोरहिया के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दे॰ 'सोरही'
- भाद्र शुक्ल अष्टमी (राधाष्टमी) से सोलह दिन तक चलनेवाला लक्ष्मीपूजन एवं व्रतविधान जिसकी समाप्ति आश्विन कृष्ण अष्टमी (जीवत्पुत्रिका या जिउतिया व्रत) के दिन होती हैं , इस दिन स्त्रियाँ २४ घंटे का निर्जल उपवास, व्रत एवं लक्ष्मीपूजन करती हैं , इसे१६दिन तक चलने के कारण सोरहिया भी कहते हैं , यह ब्रत वारणासी में बहुप्रचलित है जहाँ लक्ष्मीकुंड पर विशाल मेला भी लगता हैं , दे॰ 'जिउतिया'
सोरहिया के अवधी अर्थ
संज्ञा
- मछली मारनेवाली एक जाति
सोरहिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा