सोति

सोति के अर्थ :

सोति के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • "श्रोत्रिय, वैदिक कर्मकाण्डमे निष्ठा रखनिहार', मैथिल ब्राह्मणक एक वर्ग जे त्रिस्तरीय सामाजिक विभाजनमे सभसँ उपर मानल जाइत छथि

Noun

  • a section of Maithil Brahmans said to be highest in the social stratification.

सोति के हिंदी अर्थ

सोती

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नदी या नहर से निकली हुई छोटी धारा, स्त्रोत, धारा, सोता

    उदाहरण
    . तेहि पर पूरि धरी जो मोती । जवुँना माँझ गाँग कइ सोती ।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'स्वाती'

    उदाहरण
    . एक वर्ष वरष्यो नहि सोती । भयो न मानसरोवर मोती ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'श्रोत्रिय'

सोति के अंगिका अर्थ

सोती

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जल धार का मरना

सोति के अवधी अर्थ

सोती

स्त्रीलिंग

  • नदी की शाखा

सोति के ब्रज अर्थ

सोती

स्त्रीलिंग

  • श्रोत , जल की निरंतर बहनेवाली घारा

    उदाहरण
    . काली जू के कज्जल की ललित लुनाई सोती ।

  • माथुर ब्राह्मणों की एक खाँप या अल्ल , यह श्रोत्रिय का अपभ्रंश है

सोति के मगही अर्थ

सोती

अरबी ; संज्ञा

  • पतला सोता; वर्षा आदि का पानी बहने का नाला या नाली पतली धारा की नदी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा