स्पर्द्धी

स्पर्द्धी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्पर्द्धी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • rival, competing

स्पर्द्धी के हिंदी अर्थ

स्पर्धी

विशेषण

  • जिसमें स्पर्धा हो, स्पर्धा करनेवाला
  • ईर्ष्यायुक्त, ईर्ष्यालु
  • गर्वयुक्त, गर्वीला, घमंडी
  • स्पर्धा या प्रतियोगिता करने वाला; जो होड़ करे; प्रतिद्वंद्वी
  • बराबरी की इच्छा करने वाला
  • चुनौती देने वाला
  • ईर्ष्यालु
  • घमंडी
  • स्पर्धा करनेवाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्यामिति में किसी कोण में की उतनी कमी जितनी की वृद्धि से वह कोण १८० अंश का अथवा अर्धवृत्त होता है, जैसे,— में घ क ख कोण ख क ग का स्पर्धी है
  • स्पर्धा करने योग्य व्यक्ति, प्रतिस्पर्धी व्यक्ति
  • वह जो प्रतियोगिता करता है

स्पर्द्धी के मैथिली अर्थ

स्पर्धी

विशेषण

  • प्रतिद्वन्द्वी

Adjective

  • contestant, vying.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा