स्फूर्ति

स्फूर्ति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्फूर्ति के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • agility, smartness, quickness
  • tone
  • freshness

स्फूर्ति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धीरे धीरे हिलना, फड़कना, स्फुरण
  • (विचार आदि) मन में फुरना या उदय होना
  • काव्य की प्रेरणा, कविकर्म की उद् भूति या प्रेरणा
  • कोई काम करने के लिये मन में उत्पन्न होनेवाली हलकी उत्तेजना, फुरती, तेजी, जैसे—स्नान करने से शरीर में स्फूर्ति आती है
  • गर्व, घमंड
  • खिलना, विकसित होना
  • उद् भूत या व्यक्त होना
  • छलाँग, चौकड़ी

स्फूर्ति के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

स्फूर्ति के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • तेजी , फुर्ती

स्फूर्ति के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • फुरब, मनमे कोनो विचारक उदय
  • फुरती

Noun

  • presence of mind.
  • agility.

अन्य भारतीय भाषाओं में स्फूर्ति के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

तेज़ी - تیزی

फुर्ती - پھرتی

पंजाबी अर्थ :

फुरती - ਫੁਰਤੀ

गुजराती अर्थ :

स्फुर्ति, स्फुर्त्ति - સ્ફુર્તિ, સ્ફુર્ત્તિ

तेजी - તેજી

कोंकणी अर्थ :

स्फूर्ती

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा