spiikar meaning in hindi
स्पीकर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह जो सभा, समिति या सर्वसाधारण में खड़े होकर किसी विषय पर धड़ल्ले से बोलता या भाषण करता है , वक्ता , व्याख्यानदाता , जैसे,—वे बड़े अच्छे स्पीकर हैं; लोगों पर उनके व्याख्यान का खूब प्रभाव पड़ता है
- ब्रिटिश पार्लमेंट की कामन्स सभा, अमेरिका के संयुक्त राज्यों की प्रतिनिधि सभा तथा व्यवस्थापिका सभाओं के अध्यक्ष , सभापति
-
ब्रिटिश हाउस आव लाड्स या लार्ड सभा के अध्यक्ष जो लाई चान्सलर हुआ करते हैं
विशेष
. ब्रिटिश हाउस आव कामन्स सभा का स्पीकर या अध्यक्ष पार्लमेंट के सदस्यों में से ही, बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के चुना जाता है । इसका काम सभा में शांति बनाए रखना और नियमानुसार कार्य संचालन करना है । किसी विषय पर सभा के दो समान भागों में विभक्त होने पर (अर्थात् आधे सदस्य एक पक्ष में और आधे दूसरे पक्ष में होने पर) वह अपना 'कास्टिंग वोट' या निर्णायक मत किसी के पक्ष में दे सकता है । अमेरिका की प्रतिनिधि सभा या व्यवस्थापिका सभाओं के स्पीकर या अध्यक्ष साधारणतः उस पक्ष के नेता या मुखिया होते हैं जिसका सभा में बहुमत होता है । ब्रिटिश पालंमेंट के स्पीकर के समान इन्हें भी सभा के संचालन और नियंत्रण का अधिकार तो है ही इसके सिवा ये महत्व के अवसरों पर दूसरे को अध्यक्ष के आसन पर बैठाकर सदस्य की हैसियत से साधारण सभा में भी बहस कर सकते हैं और वोट दे सकते हैं । भारत में भी विधान सभाओं और संसद् में स्पीकर होते हैं और उनकी सत्ता तथा कार्यपद्धति वही है जौ अमेरिका तथा ब्रिटिश देश में है ।
स्पीकर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा