spring meaning in Hindi

spring

  • /sprɪŋ /

spring के हिंदी अर्थ

  • लोहे की तीली, पत्तर, तार या इसी प्रकार की और कोई लचीली वस्तु जो दाब पड़ने पर दब जाय और दाब हटने पर फिर अपने स्थान पर आ जाय, कमानी, विशेष दे॰ 'कमानी'

सकर्मक क्रिया

  • वेग से निकलना, उछलना
  • छलाँग मारना, लाँघना
  • फूट निकलना, बाहर निकलना
  • पलटा खाना, झटके से लौटना
  • उठ खड़ा होना, आ टपकना
  • उत्पन्न होना, उगना
  • ऐंठना, टेढ़ा करना या हो जाना, ऐंठा देना
  • फटना, चटख जाना, दरकना या दरकाना
  • फूट पड़ना, विस्फोट होना
  • चौंकना, चौंकाना
  • एका
  • फंदे में डालना, जाल में फँसाना

संज्ञा

  • उछाल, छलाँग, कुदान, लपक, कूद
  • झपटा, झपट
  • पलटा, लौट
  • लचक, लोच
  • स्प्रिंग
  • कमानी, पत्तीदार कमानी
  • स्रोत
  • सोता, चश्मा, जल-स्रोत, झरना
  • वसंत (ऋतु)
  • बहार
  • प्रफुल्लता, स्फूर्ति
  • वृहत् ज्वार
  • (मस्तूल में) दरार
  • (चापदार) ऐंठन
  • फंदा, पाश

विशेषण

  • वसंत-, वासंती
  • स्प्रिंग, कमानीदार
  • स्प्रिंगदार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा