स्रोन

स्रोन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - स्रौन, स्रौन, स्रवण, स्रवन, सरवन

स्रोन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'श्रवण'

    उदाहरण
    . स्रवन नाहिं, पै सब किछु सुना । हिया नागिं पै सब किछु गुना । —जायसी (शब्द॰) । . रामचरित- मानस एहि नामा । सुनत स्रवन पाइय बिस्रामा । —तुलसी (शब्द॰) । . जीह कहै बतियाँई कियो करौं स्रोन कहै, उनहीं की सुनीजै ।

  • रक्त, शोण
  • बह या रसकर निकलने की क्रिया
  • बहाव; प्रवाह
  • गर्भ का समय से पहले गिरना; गर्भपात
  • प्रस्वेद; मूत्र
  • फल, लाभ आदि के रूप में किसी चीज़ का प्राप्त होना
  • श्रवण

स्रोन के अवधी अर्थ

सरवन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्रवण जिसकी मातृ-पितृ-भक्ति प्रसिद्ध है

स्रोन के कन्नौजी अर्थ

सरवन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्रवणकुमार, पुराणानुसार एक मातृ-पितृ भक्त संत पुरुष

स्रोन के ब्रज अर्थ

स्रवण, स्रवन

पुल्लिंग

  • शोण , रक्त ; लाल

स्रोन के मैथिली अर्थ

स्रवण

संज्ञा

  • बहब
  • चुअब
  • खसब, ससरब
  • चुआएब

Noun

  • flowing.
  • leaking, trickling.
  • slipping,dropping
  • distilling.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा