stall meaning in Hindi

stall

  • /stɔːl /

stall के हिंदी अर्थ

  • प्रदर्शिनी, मेले, आदि में वह छोटी दुकान या टेबल जिसपर बेचने के लिये चीजें सजाई रहती हैं
  • वह स्थान जहाँ घोड़े रखे जाते हैं, अस्तबल
  • थिएटर में पिट के आगे की बैठक या आसन

संज्ञा

  • स्टाल, छोटी दुकान
  • तख्ता, चौकी,मेज, स्टाल
  • थान, गोशाला, अस्तबल, पशु- शाला
  • (नाट्यशाला और चर्च में) आसन, स्टाल
  • अंगुली-त्राण
  • ( वायुयान में ) गति- ह्रास
  • ठहराव

सकर्मक क्रिया

  • पशुशाला में बाँधना या रखना, थान पर रखना
  • बाँधे रखना
  • स्थापित करना, जमाना
  • ठप्प होना या करना, रुक जाना
  • (वायुयान का) डाँवाडोल हो जाना, नियंत्रण से बाहर हो जाना
  • (कीचड़ आदि में) धँस जाना
  • टालमटोल करना
  • बाधा डालना, छकाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा