स्तंभ

स्तंभ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्तंभ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a column
  • pillar
  • stem
  • stupefaction, torpor
  • see स्तंभन

स्तंभ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खंभा, थंभा, थूनी
  • पेड़ का तना, तरुस्कंध
  • साहित्यदर्पण के अनुसार एक प्रकार का सात्विक भाव, किसी कारणविशेष से संपूर्ण अंगों की गति का अवरोध, जड़ता, अचलता

    उदाहरण
    . देखा देखी भई, छूट तब तैं सँकुच गई, मिटी कुलकानि, कैसो घूघुट को करिबो । लागी टकटकी, उर उठी धकधकी, गति थकी, मति छकी, ऐसो नेह को उघरिबो । चित्र कैसे लिखे दोऊ ठाढ़े रहे 'कासीराम' नाहीं परवाह लाख लाख करो लरिबो । बंसी को बजैबी नट- नागर बिसरि गयो, नागरि बिसरि गई गागरि को भरिबो ।

  • प्रतिबंध, रुकावट
  • एक प्रकार का तांत्रिक प्रयोग जिससे किसी की चेष्टा या शक्ति को रोकते हैं
  • काव्य के सात्विक भावों में से एक
  • विष्णपुराण के अनुसार एक ऋषि का नाम
  • अभिमान, गर्व, घमंड, दंभ
  • रोग आदि के कारण होनेवाली बेहोशी,
  • स्थिरता, कड़ापन
  • नियंत्रित करना, दमन
  • भरना
  • सहारा, आश्रय, टेक
  • वह व्यक्ति, तत्व या तथ्य जो किसी संस्था, कार्य, सिद्धांत आदि के आधार के रूप में हो

    उदाहरण
    . मेरे गुरुजी इस महाविद्यालय के एक स्तंभ हैं ।

  • किसी विशिष्ट विषय-वस्तु पर या विशिष्ट लेखक का समाचारपत्र में नियमित रूप से आने वाला लेख
  • वह व्यक्ति, तत्व या तथ्य जो किसी संस्था, कार्य, सिद्धांत आदि के आधार के रूप में हो
  • समाचार-पत्रों के पृष्ठों, सारणियों आदि में खड़े बल का वह विभाग जिसमें ऊपर से नीचे तक कुछ विशेष बातें, अंक आदि होते हैं
  • वृक्ष का वह नीचे वाला भाग जिसमें डालियाँ नहीं होतीं
  • पत्थर, लकड़ी, आदि का बना गोल या चौकोर ऊँचा खड़ा टुकड़ा या इस आकार की कोई संरचना
  • मूलभूत सिद्धान्त, प्रथा आदि
  • किसी विशिष्ट विषय-वस्तु पर या विशिष्ट लेखक का समाचारपत्र में नियमित रूप से आने वाला लेख

    उदाहरण
    . वे नवभारत टाईम्स में नियमित रूप से व्यंग स्तंभ लिखते हैं ।

  • जड़ होने की अवस्था या भाव
  • समाचार-पत्रों के पृष्ठों, सारणियों आदि में खड़े बल का वह विभाग जिसमें ऊपर से नीचे तक कुछ विशेष बातें, अंक आदि होते हैं

    उदाहरण
    . आप किस स्तंभ को पढ़ रहे हैं ?

  • वृक्ष का वह नीचे वाला भाग जिसमें डालियाँ नहीं होतीं
  • पत्थर, लकड़ी, आदि का बना गोल या चौकोर ऊँचा खड़ा टुकड़ा या इस आकार की कोई संरचना
  • मूलभूत सिद्धान्त, प्रथा आदि
  • जड़ होने की अवस्था या भाव
  • खंभा
  • गतिहीनता अथवा जड़ता का भाव
  • पत्र-पत्रिका के पृष्ठ जो कई भागों में विभाजित रहते हैं; (कॉलम)
  • किसी विशेष स्तंभकार का लेखन
  • पेड़ का तना
  • टेक; सहारा
  • खंभा
  • वह व्यक्ति, तत्त्व या तथ्य जो किसी संस्था, कार्य, सिद्धांत आदि के आधार के रूप में हो, जैसे-आप उस संस्था के स्तंभ हैं

स्तंभ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

स्तंभ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • खंभा , स्तूप

स्तंभ के मैथिली अर्थ

स्तम्भ

संज्ञा

  • खाम्ह, आधारदण्ड, पाया
  • (छपाई में) कालम

Noun

  • supporting pole, pillar, prop.
  • column.

अन्य भारतीय भाषाओं में स्तंभ के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

सुतून - ستون

कालम - کالم

पंजाबी अर्थ :

खंबा - ਖੰਬਾ

कालम - ਕਾਲਮ

गुजराती अर्थ :

स्तंभ - સ્તંભ

थांभलो - થાંભલો

टेको - ટેકો

कटार - કટાર

वर्तमानपत्रनी कोलम - વર્તમાનપત્રની કોલમ

कोंकणी अर्थ :

खांबो

कॉलम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा