sthaanik meaning in english
स्थानिक के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- local/localised
- resident
- endemic
स्थानिक के हिंदी अर्थ
विशेषण
- किसी स्थान विशेष में ही होने वाला, जिसका क्षेत्र किसी स्थान विशेष तक ही सीमित हो, स्थानीय
- किसी स्थान विशेष का, स्थान संबंधी
- जो किसी के बदले प्रयुक्त हो
-
जो वहीं उत्पन्न या पैदा हुआ हो जहाँ पाया जाता हो
उदाहरण
. शुतुरमुर्ग आस्ट्रेलिया का स्थानिक पक्षी है।
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह जिस पर किसी स्थान की रक्षा का भार हो, स्थान रक्षक
- मंदिर का प्रबंधक
-
राज-कर वसूल करने वाला एक कर्मचारी
विशेष
. जनपद के चौथे भाग की माल-गुज़ारी इनके ज़िम्मे रहती थी। ये 'समाहती' के अधीन होते थे और इनके अधीन गोप होते थे।
स्थानिक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएस्थानिक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएस्थानिक के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा