स्थापक

स्थापक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्थापक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • स्थापना करने वाला, स्थापनकर्ता, प्रतिष्ठापक

स्थापक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • founder
  • erector
  • fixer

स्थापक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • स्थापना करने वाला, स्थापित करने वाला, क़ायम करने वाला, स्थापनकर्ता

    उदाहरण
    . वह इस धर्मशाला के स्थापक हैं।

  • कोई संस्था खोलने या खड़ी करने वाला, संस्थापक, प्रतिष्ठाता

    उदाहरण
    . राजा राम मोहन राय ब्रह्म समाज के स्थापक थे।

  • स्थिर करने वाला
  • रखने या खड़ा करने वाला
  • देवप्रतिमा या मूर्तियाँ आदि बनाने वाला
  • अमानत या धरोहर रखने वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (नाटक) सूत्रधार का सहकारी, सहकारी रंगमंचाध्यक्ष
  • जो किसी के पास कोई चीज़ जमा करे

स्थापक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा