स्थापना

स्थापना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्थापना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • propounding
  • founding, establishing
  • installing (an idol)
  • see स्थापन

स्थापना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रतिष्ठित या स्थित करना, बैठाना, थापना, दृढ़तापूर्वक रखना, शिलान्यास

    उदाहरण
    . चौक पर गाँधीजी की मूर्ति की स्थापना के लिए मंत्री जी आएँगे।

  • रखना, जमाकर रखना
  • (प्रमाणपूर्वक किसी विषय को) सिद्ध करना, साबित करना, प्रतिपादन

    उदाहरण
    . डार्विन ने जीवन की उत्तपत्ति पर अपने ठोस विचार के पक्ष में योग्यत्तम की उत्तरजीविता सिद्धांत की स्थापना की।

  • (नाटक में) व्यवस्थापन, निर्देश
  • संस्था या मंडली आदि बनाने का कार्य

    उदाहरण
    . भारत में क्रांतिकारी संस्थाओं की स्थापना देश को विदेशी शासन से मुक्त कराने के लिए की गई थी ।


सकर्मक क्रिया

  • स्थापित करना, सही तरीके से जमाना
  • किसी कार्य या संस्था आदि को प्रवर्तित या शुरू करना
  • नया कारोबार आरंभ करना

स्थापना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

स्थापना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

स्थापना के मैथिली अर्थ

  • रखनाइ, जगह धरओनाइ
  • कोनो संस्था वा सङ्घटनक शुभारम्भ, प्रतिष्ठापन कएनाइ
  • स्थलविशेष/पद-विशेषपर नियोजित (तेनात) करब
  • placing.
  • founding, establishing.
  • posting.

अन्य भारतीय भाषाओं में स्थापना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सथापणा - ਸਥਾਪਣਾ

थापणा - ਥਾਪਣਾ

गुजराती अर्थ :

स्थापना - સ્થાપના

प्रतिपादन - પ્રતિપાદન

निरूपण - નિરૂપણ

उर्दू अर्थ :

क़ियाम - قیام

इस्बात - اثبات

कोंकणी अर्थ :

स्थापना

प्रतिपादन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा