सुवासिनी

सुवासिनी के अर्थ :

सुवासिनी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • चिरकाल तक पिता के वंश में रहने वाली स्त्री; सुहागिन स्त्री , सघवा स्त्री

सुवासिनी के हिंदी अर्थ

सुआसिनी

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्री, विशेषतः आस पास में रहनेवाली औरत

    उदाहरण
    . विप्र वधू सनमानि सुआसिनि जब पुरजन बहिराइ । सनमाने अवनीस असीसत ईसुर में समनाइ । . देव पितर गुर विप्र पूजि नृप दिए दान रचि जानी । मुनि बनिता पुरनारि सुआसिनि सहस भाँति सनपाइ अघाइ असीसत निकसत जाचक जग भए दानी ।

  • साथ रहने वाली स्त्री
  • विवाहित पुत्री
  • साथ रहने वाली स्त्री; सहचरी
  • सुहागिन स्त्री; सधवा
  • सधवा; सुहागिन
  • सुंदर वस्त्रों से सुसज्जित स्त्री
  • स्त्री, विशेषतः आस-पास में रहनेवाली स्त्री
  • सौभाग्यवती स्त्री, सधवा
  • ऐसी विवाहिता या कुआँरी स्त्री जो अपने पिता के घर में ही रहती हो
  • सधवा स्त्री

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह स्त्री जिसका पति जीवित हो, सौभाग्यवती स्त्री

सुवासिनी के मैथिली अर्थ

सुआसिनि

संज्ञा

  • विवाहिता बेटी

Noun

  • married daughter.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा