सुभाषित

सुभाषित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुभाषित के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उचित, उपयुक्त और आनंदप्रदायक कथन या कवित्वमय उक्ति, वह उक्ति या कथन जो बहुत ही प्रिय और सुंदर हो, सूक्ति
  • एक बुद्ध का नाम

विशेषण

  • अच्छी तरह कथित या परिभाषित, सुंदर रूप से कहा हुआ, अच्छी तरह कहा हुआ
  • वाक्पटु, वाग्मी

सुभाषित के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • well-said

सुभाषित के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • अच्छी तरह कहा हुआ

सुभाषित के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • अच्छे ढंग से कहा हुआ

    उदाहरण
    . जिहि मुख गीत सुभाषित गावति, करति जु हास

सुभाषित के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सूक्ति, चमत्कारपूर्ण नीतिवाक्य जे मुक्तक पद्यमे निबद्ध रहैत अछि

Noun

  • good saying',proverb, didactic verse. adage, maxim

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा