सुभाव

सुभाव के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुभाव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'स्वभाव'

    उदाहरण
    . और कै हास विलास न भावत साधुन को यह सिद्ध सुभाव । . कहा सुभाव परयो सखि तेरो यह बिनवत हौं तोहिं ।

सुभाव के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वभाव

सुभाव के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आदत, अपनी अबस्था, सहज प्रकृति, स्वभाव

    उदाहरण
    . 'बड़े शील सुभावक छ'

  • वह बड़े ही शील स्वभाव का है

सुभाव के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वभाव

Noun, Masculine

  • nature.

सुभाव के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्वभाव, बोलचाल और व्यवहार का ढंग

सुभाव के ब्रज अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • चेष्टा

    उदाहरण
    . निर्वेदहि ते होत हैं ये सुभाव निज गात ।

  • स्वभावतः

सुभाव के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (स्वभाव) आदत, बान; प्रधान गुण; मन का झुकाव

सुभाव के मालवी अर्थ

विशेषण

  • स्वभाव, आदत।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा