सुबुक

सुबुक के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

सुबुक के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • हल्का, कम बोझ का, भारी का उल्टा, जैसे—सुबुक गहने
  • जो अधिक गहरा या तेज़ न हो, जैसे—सुबक रंग
  • सुंदर, खू़बसूरत

    उदाहरण
    . बसन फटे उपटे सुबुक, निबुक ददोरे हाय।

  • कोमल, नाज़ुक, मृदु
  • तेज़, फुर्तीला, चुस्त, जैसे—सुबुक रफ़्तार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोड़े की एक जाति

    विशेष
    . इस जाति के घोड़े मेहनती और हिम्मती होते हैं। इनका क़द मझोला होता है। दौड़ने में ये बड़े तेज़ होते हैं। इन्हें दौड़ाक भी कहते हैं।

सुबुक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सुबुक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • light, delicate
  • quick, nimble-handed

सुबुक के मगही अर्थ

विशेषण

  • आसानी से हल होने योग्य,आसान
  • जो भारी न हो, ढोया जा सकने योग्य, हल्का (बोझ)

सुबुक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • कोमल

Adjective

  • tender

सुबुक के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा