sudhaarnaa meaning in kumaoni
सुधारना के कुमाउँनी अर्थ
-
सम्पन्न करने सुधारने की क्रिया या भाव; सपड़ि-हल, सिद्ध
उदाहरण
. 'काम सबै सपड़ि जाल' - काम सब सिद्ध हो जायेगा
सुधारना के अँग्रेज़ी अर्थ
- to reform
- to repair, to mend/amend
- to improve
- to uplift
- to correct
सुधारना के हिंदी अर्थ
सिधारना
- दोष या बुराई दूर करना, बिगड़े हुए को बनाना, दुरुस्त करना, संशोधन करना
- किसी वस्तु में उत्पन्न ख़राबी, त्रुटि या दोष आदि का निवारण करना; दुरुस्त करना; संस्कार करना
-
संस्कार करना, सँवारना
उदाहरण
. दुहु कर कमल सुधारत बाना । - किसी लेख आदि की गलतियाँ दूर करना
-
दोष, त्रुटियाँ आदि दूर करके ठीक या अच्छी अवस्था में लाना या दुरुस्त या ठीक करके काम में लाने योग्य बनाना
उदाहरण
. गुरुजी हमारे द्वारा लिखे गए लेख को सुधार रहे हैं । - दोष या बुराई दूर करना, बिगड़े हुए को बनाना, दुरुस्त करना, संशोधन करना, संस्कार करना, सँवारना
विशेषण
-
सुधारनेवाला, ठीक करनेवाला, (क)
उदाहरण
. भगति गोपाल को सुधारनो है नर देहँ, जगत अधारनी है जगत उधारनी ।
संज्ञा
- किसी लेख, काव्य आदि की भूल, दोष आदि दूर करके शुद्ध या ठीक करने की क्रिया
सुधारना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा