sugha.Di.i meaning in hindi

सुघड़ई

सुघड़ई के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

सुघड़ई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुंदरता, सुडौल- पन, अच्ची बनावट

    उदाहरण
    . विषय के भोगों में तृप्त हुए बिना ही उस (राजा) को, अधिक सुघड़ई के कारण विलासिनियों के भोगने योग्य को, वृथा ईर्ष्या करनेवाली जरा ने स्त्रीव्यवहार में असमर्थ होकर भी हरा दिया ।

  • चतुरता, निपुणता, कुशलता

    उदाहरण
    . इसमें बड़ी बुद्धि और सुघड़ई का काम है ।

सुघड़ई के ब्रज अर्थ

सुघड़ई

स्त्रीलिंग

  • सुंदरता , सुघरता, मनोहरता , सौंदर्य

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा