सुघराई

सुघराई के अर्थ :

सुघराई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • see सुघड़ाई

सुघराई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुघड़ई

    उदाहरण
    . सुघराई सुकाम विरंचि की है, तिय तेरे नितंबनि की छवि में। . काम नाश करने के कारण जिन्हैं मोहै सुघराई। ऐसे शिव को किया चाहती है अपना पति सुखदाई।

  • संपूर्ण जाति की एक रागिनी जिसके गाने का समय दिन में 10 से 16 दंड तक है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संपूर्ण जाति का एक राग जिसमें सब शुद्ध स्वर लगते हैं

सुघराई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • सौंदर्य , अच्छी बनावट , सुडौलपन ; निपुणता , चातुर्य

    उदाहरण
    . तुम सुघराई बस कियो, लाल घनेरी बाम ।

सुघराई के मगही अर्थ

  • सुघर होने का भाव; सुदंरता; कुशलता

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा