सुहागा

सुहागा के अर्थ :

सुहागा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • borax, plank

सुहागा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का क्षार जो गरम गंधकी स्रोतों से निकलता है, कनकक्षार, टंकण, सुभग, स्वर्णपाचक

    विशेष
    . यह तिब्बत, लद्दाख और कश्मीर में बहुत मिलता है। यह छींट छापने, सोना गलाने तथा औषधि के काम में आता है। इसे घाव पर छिड़कने से घाव भर जाता है। मीना इसी का किया जाता है और चीनी के बर्तनों पर इसी से चमक दी जाती है। वैद्यक के अनुसार यह कटु, उष्ण तथा कफ, विष, खाँसी और श्वास को हरने वाला है।

  • हेंगा
  • सोहागा

सुहागा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुहागा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सुहागा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक क्षार द्रव्य जो सोना गलाने और दवा के काम आता है

अन्य भारतीय भाषाओं में सुहागा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सुहागा - ਸੁਹਾਗਾ

गुजराती अर्थ :

टंकणखार - ટંકણખાર

उर्दू अर्थ :

सुहागा - سہاگہ

कोंकणी अर्थ :

टंकाणखार

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा