suheel meaning in hindi

सुहेल

  • स्रोत - अरबी

सुहेल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध चमकीला सितारा जो फारसी तथा अरबी के कवियों के अनुसार यमन देश में उगता है

    विशेष
    . कहते हैं, इसके उदय होने पर सब कीड़े मकोड़े मर जाते हैं और चमड़े में सुगंध उत्पन्न हो जाती है । यह शुभ और सौभाग्य का सुचक माना जाता है ।

    उदाहरण
    . बिछुरंता जब भेटै सो जानै जेहि नेह । सुक्ख सुहेला उग्गवै दुःख झरे जिमि मेह ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा