sukanTh meaning in english
सुकंठ के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- having a melodious voice, sweet-voiced
सुकंठ के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जिसका कंठ सुंदर हो, जिसके गले का स्वर कोमल और मधुर हो, सुंदर गलेवाला
-
जिसका स्वर मीठा हो, कोमल और मधुर आवाज़वाला, सुरीला
उदाहरण
. द्वारे ठाढ़े हैं द्विज बावन। चारौं वेद पढ़त मुख आगर अति सुकंठ सुर गावन।
संज्ञा, पुल्लिंग
-
रामचंद्र के सखा, सुग्रीव
उदाहरण
. बालि से बीर विदारि सुकंठ थप्यौ हरषे सुर बाजन बाजे। पल में दल्यौ दासरथी दसकंधर लंक विभीषण राज बिराजे।
सुकंठ के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
मधुरकंठ, सुरीला गला वाला
उदाहरण
. येहू न सोच घनो पदमाकर साहिबी जो पै सुकंठ ही पाई।
संज्ञा, पुल्लिंग
- सुग्रीव
सुकंठ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा