sukanTh meaning in braj
सुकंठ के ब्रज अर्थ
विशेषण
-
मधुरकंठ, सुरीला गला वाला
उदाहरण
. येहू न सोच घनो पदमाकर साहिबी जो पै सुकंठ ही पाई।
संज्ञा, पुल्लिंग
- सुग्रीव
सुकंठ के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- having a melodious voice, sweet-voiced
सुकंठ के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जिसका कंठ सुंदर हो, जिसके गले का स्वर कोमल और मधुर हो, सुंदर गलेवाला
-
जिसका स्वर मीठा हो, कोमल और मधुर आवाज़वाला, सुरीला
उदाहरण
. द्वारे ठाढ़े हैं द्विज बावन। चारौं वेद पढ़त मुख आगर अति सुकंठ सुर गावन।
संज्ञा, पुल्लिंग
-
रामचंद्र के सखा, सुग्रीव
उदाहरण
. बालि से बीर विदारि सुकंठ थप्यौ हरषे सुर बाजन बाजे। पल में दल्यौ दासरथी दसकंधर लंक विभीषण राज बिराजे।
सुकंठ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा