सुखपाल

सुखपाल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुखपाल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकार की पालकी, डोली, लचका

सुखपाल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की पालकी जिसका ऊपरी भाग शिवाले के शिखर का सा होता है

    उदाहरण
    . घोड़न के रथ दोइ दिए जरबाफ मढ़ी सुखपाल सुहाई । . सुखपाल और चंडोलों पर और रथों पर जितनी रानियाँ और महारानी लक्ष्मीवास पीछे चली आती थीं । . हम सुखपाल लिए खड़े हाजिर लगन कहार । पहुँचायौ मन मजिल तक तुहिं लै प्रान अधार ।

सुखपाल के कन्नौजी अर्थ

सुख पाल, सुखु पाल

  • एक तरह की पालकी

सुखपाल के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पालकी विशेष , शिविका विशेष

    उदाहरण
    . तजि सुखपाल रहयो गहि पाई।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा