सुलक्षण

सुलक्षण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुलक्षण के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • शुभ लक्षणों से युक्त, अच्छे लक्षणों वाला

    उदाहरण
    . गीता का पुत्र सुलक्षण है।

  • भाग्यवान्, क़िस्मतवर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शुभ लक्षण, शुभ चिह्न, सुंदर लक्षण

    उदाहरण
    . नई बहू के सुलक्षण देख सभी प्रसन्न थे।

  • एक प्रकार का छंद जिसके प्रत्येक चरण में 14 मात्राएँ होती हैं और सात मात्राओं के बाद एक गुरु, एक लघु और तब विराम होता है

सुलक्षण के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • gifted with laudable ways
  • having auspicious features / characteristics / marks
  • fortunate, lucky
  • hence सुलक्षणा ~सुलक्षणी feminine forms of सुलक्षण

सुलक्षण के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • शुभ चिह्न , अच्छ आसार , अच्छे लक्षण

सुलक्षण के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • शुभ लक्षणबाला, भविष्णु

Adjective

  • showing good sign, promising.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा