sumer meaning in awadhi
सुमेर के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रसिद्ध पर्वत सुमेरु
सुमेर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सुमेरु पर्वत
उदाहरण
. संपति सुमेर की कुबेर की जु पावै ताहि, तुरत लुटावत विलंब उर धारै ना । — पद्माकर (शब्द॰) ।२ . शोभित सुंदर केशव कामिनि । जिमि सुमेर पर घन सहगामिनी । - गंगाजल रखने का बड़ा पात्र
सुमेर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसुमेर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- माला के दोनों सिरों के मिलाकर उस पर पोया (डाला) गया लम्बा गुरिया (मनका) देवताओं का सोने का पर्वत जाप करके समय उसका उल्लघन नहीं किया जाता है, वहाँ से माला लौटायी जाती है, देवताओं का सोने का पर्वत
सुमेर के मगही अर्थ
संज्ञा
- (सुमेरू) पुराणों के अनुसार एक पर्वत जिससे देवता तथा दानवों ने समुद्र का मंथन किया था, सुमिरनी के ऊपर का बड़ा दाना; उत्तरी ध्रुव
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा