summon meaning in hindi
समन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- समन2 (इं.)
- न्यायालय द्वारा प्रतिवादी या गवाहों को इजलास के संमुख नियत तिथि पर उपस्थित रहने के लिये भेजी गई लिखित सूचना या बुलावा, दे॰ 'सम्मन', जैसे,— समन बगरज इनफिसाल मुकदमा
- न्यायालय का वह आज्ञा पत्र जिसमें किसी को न्यायालय में उपस्थित होने की आज्ञा दी जाती है
-
न्यायालय का वह आज्ञा पत्र जिसमें किसी को न्यायालय में उपस्थित होने की आज्ञा दी जाती है
उदाहरण
. सम्मन पाने के बाद भी वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ । - अदालत में हाज़िर होने के लिए प्रतिवादी या गवाह को अदालत द्वारा लिखित में भेजी जाने वाली सूचना या आदेश
- आज्ञापत्र; बुलावा; तलबी
- न्यायालय द्वारा प्रेषित वह पत्र जिसमें किसी को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश दिया जाता है
समन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसमन के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसमन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- summons
- summons
समन के अवधी अर्थ
सम्मन
संज्ञा, पुल्लिंग
- कचहरी का आज्ञापत्र जिसमें किसी की उपस्थिति निश्चित समय एवं स्थान पर आवश्यक होती है
समन के कन्नौजी अर्थ
- देखिए : 'सम्मनु'
समन के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- समन, अदालत में उपस्थित होने का आदेश
Noun, Masculine
- summon, an order for attending the court.
समन के बज्जिका अर्थ
सम्मन
संज्ञा
- बुलाने के लिए कचहरी द्वारा भेजा गया पत्र (अंग्रेजी)
समन के मैथिली अर्थ
सम्मन
संज्ञा
- प्रतिवादी आ गबाहकें न्यायालयमे हाजिर होएबाक आदेश
Noun
- summons.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा