सुमुख

सुमुख के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुमुख के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राम की सेना का एक वानर जो बहुत ही वीर था

    उदाहरण
    . सुमुख का वर्णन रामायण में मिलता है ।

  • शिव
  • गणेश
  • सुन्दर मुख

    उदाहरण
    . राजा शांतनु सत्यवती के सुमुख पर मुग्ध हो गए ।

  • गरूड़ के पुत्र का नाम
  • द्रोण के एक पुत्र का नाम
  • एक नागासुर
  • एक असुर
  • किन्नरों का राजा
  • एक ऋषि
  • एक वानर,
  • पंडित, आचार्य,
  • एक प्रकार का जलपक्षी
  • एक प्रकार का शाक
  • एक राजा का नाम,
  • राई, राजिंका, राजसर्षप,
  • वनबबरी, जंगली बर्खरी
  • श्वेत तुलसी,
  • सुंदर मुख,
  • एक प्रकार का भवन ( को॰),
  • नख की खरोंच, नखक्षत

विशेषण

  • सुंदर, मुखवाला
  • सुंदर, मनोरम, मनोहर
  • प्रसन्न
  • अनुकूल, कपालु,
  • कृपालु
  • अच्छी नोकवाला
  • जिसकी नोक अच्छी हो, धारदार, अनीवाला, जैसे, वाण
  • अच्छे द्वारवाला
  • जिसके दरवाजे सुंदर हों, सुंदर द्वारवाला

सुमुख के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुन्दर मुख, सुन्दर मनोहर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा