सुनारी

सुनारी के अर्थ :

सुनारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the profession or work of a goldsmith
  • a goldsmith's wife
  • a good woman
  • hence सुनारिन (nf)

सुनारी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुनार को उसके काम के बदले मिलने वाली मजदूरी, सुनार का काम, पेशा या भाव

    उदाहरण
    . महेश सुनारी करके अच्छा पैसा कमा लेता है । . रमेश सुनारी में से कुछ रुपया बचाकर बैंक में जमा कर देता है ।

  • सुनार जाति की स्त्री , सुनार की स्त्री

    उदाहरण
    . धाइ जनी नायन नटी प्रकट परोसिन नारि । मालिन बरइन शिल्पिनी चुरहेरनी सुनारि ।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुंदर स्त्री

सुनारी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुनार का काम

सुनारी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुनारों का धन्धा

सुनारी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा