सुँघनी

सुँघनी के अर्थ :

सुँघनी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सूँघने की वस्तु

सुँघनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • a snuff
  • sneezewort

सुँघनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • सूँघने के लिए बनाई हुई तंबाकू के पत्तों की बुकनी

    उदाहरण
    . दादाजी सुँघनी सूँघ रहे हैं ।

सुँघनी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सूँघने की वस्तु

सुँघनी के ब्रज अर्थ

सुंघनी

स्त्रीलिंग

  • नासा , हुलास

सुँघनी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (सूंघना) सूंघने के लिए विशेष प्रकार से तैयार किया गया तंबाकू का चूर्ण; तंबाकू के प्रयोग के तीन प्रधान तरीके (खैनी, पीनी और सुंघनी) में से एक; महिला गुप्तचर

सुँघनी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सुँघनाइ
  • नोसि

Noun

  • smelling.
  • snuff.

सुँघनी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • सूँघने की तम्बाखू, नसवार।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा