सुपास

सुपास के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

सुपास के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • आराम, सुविधा

सुपास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुख, आराम, सुभीता

    उदाहरण
    . चलौ बसी वृंदावन माहीं । सकल सुपास सहित सो आहीं । . यात्रियों के लिये सब तरह का सुपास और आराम है । . जाया ताकी सघन निहारी । बैठा सिमिटि सुपास बिचारी ।

सुपास के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आराम, सुभीता

सुपास के बघेली अर्थ

विशेषण

  • आराम, मजेदार व्यवस्था, सुदृढ़ स्थिति

सुपास के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • सुविधा, अवकाश

सुपास के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सुविधा , सावकाश , अवकाश

    उदाहरण
    . चेटक है वह जो कर, औसर देखि सुपास ।

सुपास के मगही अर्थ

संज्ञा

  • सुख, आराम

सुपास के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा